Masik Durgashtami 2023: हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल की आखिरी दुर्गाष्टमी 20 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह में पड़ेगी। शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति दुर्गाष्टमी के दिन विधि-विधान से पूजा करता है, व्रत करता है उसके जीवन से सारे दुख और संकट दूर हो जाते है। आइए मासिक दुर्गाष्टमी का शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि को जानते हैं।
शुभ मुहूर्त (Masik Durgashtami 2023 Shubh Muhurat)
ज्योतिष कैलंडर की मानें तो मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 19 दिसंबर को दोपहर 01 बजकर 07 मिनट से शुरू होगी और यह अगले दिन 20 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी।
मासिक दुर्गाष्टमी 2023 पूजा विधि (Masik Durgashtami 2023 Puja Vidhi)
पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठ जाए और सबसे पहले माँ दुर्गा के आगे हाथ जोड़ के उन्हे प्रणाम करे, इसके बाद घर की साफ सफाई कर ले। घर मे गंगा जल छिड़ककर घर की सुधि कर लेवे। इसके बाद मे खुद सनान कर ले, और लाल रंग के अगर ह तो वरना कोई भी साफ कपड़े पहन ले इसके बाद चोंकी तयार कर ले उसके ऊपर लाल रंग का साफ कपड़ा बिछा ले और उसके ऊपर माँ दुर्गा की प्रतिमा या फोटो स्थापित कर लेवे। और विधि विधान से पूजा करे, पूजा मे ध्यान रखे की लाल रंग के फूल ओर फल चढ़ाएं क्योंकि माँ दुर्गा को लाल रंग अति प्रिये है। इसके बाद दुर्गा चालीसा का पाठ करे, फिर आरती करके अपनी मनोकामना मांग के पूजा का समापन कर ले।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर के ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.