Karnataka PUC Exam 2024 Timetable: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड ने पहले साल के लिए कर्नाटक पीयूसी परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवारों इस पेपर मे बेथ सकते है, वह KSEAB 1st PUC डेट शीट KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। चलिए देखते है की टाइम टेबल केसे डाउनलोड करे।
आधिकारिक घोसणा के अनुसार ये परीक्षा 13 फ़रवरी 2024 से चालू होगी ओर 28 फ़रवरी 2024 को खत्म हो जाएगी। लिखित परीक्षा रोज एक ही पारी में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आगाज कन्नड़ और अरबी के पेपर से शुरू हॉग और भूगोल और जीव विज्ञान के पेपर के साथ समाप्त होगा।
Karnataka PUC Exam 2024 Timetable डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करे
Karnataka PUC Exam 2024 Timetable: डाउनलोड केसे करे
- KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां केएसईएबी पहली पीयूसी डेटशीट उपलब्ध होगी।
- लिंक पर क्लिक करें और एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
- पीडीएफ फाइल जांचें और उसे डाउनलोड कर लेवे।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.