Realme 12X 5G जल्द ही 2 अप्रैल 2024 को भारत की मार्केट मे लॉन्च होने वाला है, लॉन्च के एक हफ्ते पहले ही realme ने Realme 12 सीरीज की प्राइस रेंज ओर हार्डवेयर डिटेल्स की जानकारी जारी कर दी है। कंपनी ने साफ कर दिया है की Realme 12X 5G 45W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आएगा, इसी के साथ full-HD+ डिस्प्ले वो भी 120Hz refresh rate के साथ दिया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ SoC के प्रोसेसर पर चलता है।
Realme 12X चाइनीज मार्केट मे 21 मार्च 2024 को ही लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया की Realme 12X 5G भारत मे 12,000 रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च होगा। चाइनीज वेरीअन्ट की तरह भारत के मोडेल मे भी MediaTek Dimensity 6100+ SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन मे 120Hz refresh rate के साथ 6.72-inch full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही मे 45W फास्ट चार्जिंग एक साथ डूल स्पीकर मिलेगा इस फोन मे।
यह भी पढे: OnePlus Watch 2 हुई लॉन्च 100 घंटे की बैटरी के साथ, वो भी ₹24,999 की शुरुवाती कीमत मे
Realme ने पहले ही बता दिया था की Realme 12X 5G 2 अप्रैल 2024 को दोपहर की 12 बजे भारत मे लॉन्च किया जाएगा। यह सेल flipkart ओर realme की ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम लाइव होगी।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.