WhatsApp बहुत ही लोकप्रिय मैसेजिंग एप है जो की Meta द्वारा चलाई जाती है, WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका उपयोगकर्ताओं को बहुत लंबे समय से इंतज़ार था। अब आप लोग एक फोन एक साथ 2 WhatsApp अकाउंट चला सकते है।
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खबर साझा करते हुए कहा है की जो यूजर अक्सर खातों के बीच स्विच करते है यह अपडेट उन उपयोगकर्ताओं के लिए है।
अपडेट क्या है
WhatsApp यूजर अब 2 अकाउंट का एक साथ इस्तेमाल कर सकते है Android डिवाइस पे, ओर यह लॉगिन और लोगआउट का झंझट ही खत्म कर देता है। यह उन सब के लिए बहुत फायदे की चीज है जो वर्क ओर पर्सनल लाइफ को अलग अलग रखते है। पहले यूजर को 2 फोन लेके चलना पड़ता था या कोई विकल्प एप डाउनलोड करनी पड़ती थी या अलग अलग अकाउंट मे बार बार लॉगिन करना पड़ता था।
यह भी पढे: OnePlus अपने डिवाइसेस मे ‘AI Eraser’ इमेज एडिटिंग टूल लेकर आया है!
फीचर को कैसे चालू करें?
इस फीचर को चालू करना बहुत आसान है इसके लिए यूजर के पास एक दूसरा फोन नंबर ओर dual-sim और esim वाला फोन चाहिए ताकि दूसरा अकाउंट सेटअप कर सके।
- व्हाट्सएप खोलें और ऊपरी दाएं कोने में तीन बिंदुओं पर टैप करें।
- ‘सेटिंग्स’ चुनें और फिर ‘अकाउंट’ पर जाएं।
- ‘खाता जोड़ें’ पर टैप करें और दूसरा खाता सेट करने के लिए मांगी हुई जानकारी का पालन करें।
- एक बार सेट हो जाने पर, तीन बिंदुओं पर टैप करके और ‘खाता’ चुनकर खातों के बीच स्विच करें।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.