पेट्रोल, डीजल की ताजा कीमतें घोषित 20 दिसंबर: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोमवार सुबह 6 बजे के आसपास WTI क्रूड 73.44 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा था, वहीं ब्रेंट क्रूड 79.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। अब भारत में हर रोज सुबह 6 बजे तेल की कीमतों में बदलाव किया जाता है, 2017 के जून महीने से पहले हर 15 दिन में कीमतों में बदलाव किया जाता था।
चाहे ईंधन की नई किमते हो या कोई बदलाव ना हो पर हर सुबह 6 बजे इसके रेट की घोषणा होती है। सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनिया IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं, जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है। हर राज्य ओर उसके शहरो के अलग अलग रेट होते है।
यह भी पढे: Delhi University Recruitment 2023: सहायक प्रोफेसर के 51 पदों के लिए आवेदन करें
शुरुवात बिहार से करते है पेट्रोल मे 43 पैसे की ओर डीजल मे 40 पैसे की गिरावट देखनों को मिली है। राजस्थान मे पेट्रोल मे 35 पैसे ओर डीजल मे 32 पैसे की गिरावट आई है, ओर राज्य जेसे की गोवा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड मे भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे गिरावट आई है। महाराष्ट्र मे पेट्रोल 58 पैसे ओर डीजल 55 पैसे महंगा हुआ है, दूसरी ओर आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मणिपुर मे भी पेट्रोल डीजल की कीमतों मे उछाल आया है।
दिल्ली मे पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर ओर डीजल 89.62 लीटर की कीमत पर बेचा जा रहा है, इसी के साथ मुंबई मे पेट्रोल 106.31 प्रति लीटर ओर डीजल 94.27 लीटर की कीमत पर बेच जा रहा है। कोलकता मे पेट्रोल का 106.03 ओर डीजल का 92.76 रुपए भाव चल रहा है।
जानिए राजस्थान के जिलों में कितने बदले पेट्रोल के दाम
– अजमेर में पेट्रोल 108.37 रुपए
– अलवर में पेट्रोल 109.12 रुपए
– बांसवाड़ा में पेट्रोल 109.92 रुपए
– बारां में पेट्रोल 108.89 रुपए
– बाड़मेर में पेट्रोल 110.26 रुपए
– भरतपुर में पेट्रोल 108.35 रुपए
– भीलवाड़ा में पेट्रोल 109.40 रुपए
– बीकानेर में पेट्रोल 112.16 रुपए
– बूंदी में पेट्रोल 108.00 रुपए
– चित्तौड़गढ़ में पेट्रोल 108.35 रुपए
– चूरू में पेट्रोल 110.43 रुपए
– दौसा में पेट्रोल 109.42 रुपए
– धौलपुर में पेट्रोल 108.83 रुपए
– डूंगरपुर में पेट्रोल 109.90 रुपए
– गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपए
– हनुमानगढ़ में पेट्रोल 112.06 रुपए
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए
– जैसलमेर में पेट्रोल 111.13 रुपए
– जालोर में पेट्रोल 109.78 रुपए
– झालावाड़ में पेट्रोल 109.70 रुपए
– झुंझुनू में पेट्रोल 109.80 रुपए
– जोधपुर में पेट्रोल 108.29 रुपए
– करौली में पेट्रोल 108.53 रुपए
– कोटा में पेट्रोल 108.01 रुपए
– नागौर में पेट्रोल 109.10 रुपए
– पाली में पेट्रोल 109.32 रुपए
– प्रतापगढ़ में पेट्रोल 109.01 रुपए
– राजसमंद में पेट्रोल 109.14 रुपए
– सवाईमाधोपुर में पेट्रोल 110.08 रुपए
– सीकर में पेट्रोल 109.54 रुपए
– सिरोही में पेट्रोल 110.07 रुपए
– टोंक में पेट्रोल 108.97 रुपए
– उदयपुर में पेट्रोल 108.98 रुपए
पेट्रोल डीजल के दाम केसे पता करे
पेट्रोल-डीजल का रोजाना का रेट आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP और अपने शहर का कोड 9224992249 पर भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और BPCL ग्राहक RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 पर एसएमएस भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, HPCL ग्राहक HPPrice और अपने शहर का कोड 9222201122 नंबर पर भेजकर कीमत जान सकते हैं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.