NEET SS 2023: चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा सुपर स्पेशलिटी के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET SS) के लिए काउंसलिंग राउंड 2 पंजीकरण प्रक्रिया आज 18 दिसम्बर 2023 से शुरू हो जाएगी ओर यह 21 दिसम्बर 2023 तक चलेगी। उम्मीदवार NEET SS 2023 अखिल भारतीय काउंसलिंग प्रक्रिया के राउंड 2 के लिए D.M./M.Ch./DNB SS पदों आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढे: Winter Vacations 2023: जाने कोनसे राज्य ने छुटियो की घोषणा कर दी है?
जेसे आप लोग को पता ही है की हाल ही मे चिकित्सा परामर्श समिति ने अपने टाइम टेबल मे बदलाव किया था, जिसके हिसाब से अब आप रेजिस्ट्रैशन ओर भुगतान 18 दिसम्बर से लेकर 21 दिसम्बर तक कर सकते है। जिन लोगों को राउंड 2 मेरिट सूची में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें अपनी सीटें आरक्षित करने और आगे के दस्तावेज़ सत्यापन के लिए 24 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच अपने निर्धारित कॉलेजों/संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।
NEET SS 2023 ROUND 2 COUNSELLING: HOW TO APPLY
चरण 1: MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं
चरण 2: मुखपृष्ठ पर मेनू से “सुपर स्पेशलिटी” चुनें।
चरण 3: काउंसलिंग पंजीकरण लिंक पर जाएँ।
चरण 4: लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
चरण 5: अब इसे डाउनलोड ओर प्रिन्ट कर ले ओर एक कॉपी अपने पास संभाल के रखे आगे के लिए।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.