Winter Vacations 2023: जैसे की आप लोगो को पता है सर्दिया ने दरवाजे पर दस्तक दे दी है! पर छात्रों के लिए ये एक ख़ुशी का पल है क्योकि सर्दिया अपने साथ छुटिया जो लेके आयी है, जो की दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते से लेकर जनवरी के पहले हफ्ते तक चलती है, जिसे कई जगह पे बड़े दिनों की छुटिया या सर्दियों की छुटिया और Winter Vacations भी कहा जाता हैं। इसी के साथ कुछ राज्यों में छुटियो की घोषणा कर दी है और बाकि राज्य कुछ दिनों में कर देंगे। चलो देखते है कोनसे राज्यों ने अपने स्टूडेंट्स को छुटियो का तोहफा दे दिया है।
दिल्ली एनसीआर
दिल्ली में हाल ही में नवंबर में खराब हवा के कारण काफी छुटिया की गयी थी, इसी के चलते दिल्ली शिक्षा विभाग ने ये निर्णय लिया की 15 दिन की सर्दियों की छुटियो को घटा के 6 दिन की कर दिया जाये। इसके चलते शिक्षा विभाग ने एक नोटिस जारी किया है, “In view of the above, the remaining portion of the Winter Vacation for Academic Session 2023-20234 is scheduled to be observed from 01.01.2024 (Monday) to 06.01.2024 (Saturday).”
यह भी पढे: SSC CPO Tier 2 Exam Date 2023 Postponed: जाने किस दिन होगा अब पेपर?
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश द्वारा अभी तक छुटियो की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है की पिछले साल की तरह यह छुटिया 31 दिसंबर 2023 से लेकर 14 जनवरी 2024 यानि की 15 दिन की छूटी मिल सकती है।
राजस्थान
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा राजस्थान में सर्दियों की छुटियो की घोषणा कर दी गयी है। राज्य में 25 दिसंबर से स्कूल बंद हो जायेंगे। “राजस्थान बोर्ड ने सोमवार को एक्स यानि की ट्विटर पर एक नोटिस छोड़ा था उसमे लिखा था सर्दियों की छुटिया 25 दिसंबर से चालू हो रही है।”
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.