iPhone पर Cache कैसे साफ़ करें: इस गाइड मे हम आपको बताएंगे की iPhone मे cache केसे साफ करे। हर दिन हम बहुत सारी ब्राउजर ऐप्स चलाते है जेसे की safari, chrome ओर कई सारे ओर वो धीरे धीरे बहुत सारा storage ले लेता है, ओर जरूरी फ़ाइलें नहीं डाल सकते इसकी वजह से।
यह भी पढे: अब Android पर एक साथ चलाए 2 WhatsApp अकाउंट; यहां बताया गया है कि आप इसे कैसे सेट कर सकते हैं
iPhone मे Safari का Cache कैसे साफ़ करें
कई बार यूजर को वेबसाईट खोलने मे बहुत दिकत आती है कई बार ब्राउजर भी क्रैश होने तक की समस्या आ जाती है इस गाइड मे हम आपको बताएंगे की Safari से cache केसे clear करते है।
सबसे पहले Setting मे जाये।
नीचे स्क्रॉल करें और ‘सफारी’ पर क्लिक करें
‘Clear History and Website Data’ पर टैप करें
iPhone पर ऐप Cache कैसे साफ़ करें
अगर आप लोग iPhone से एप cache साफ करना चाहते है तो नीचे दी गई गाइड को फॉलो करे।
- सबसे पहले Setting मे जाये।
- ‘सामान्य’ पर टैप करें
- ‘आईफोन स्टोरेज’ पर टैप करें
- जिस एप का cache साफ करना चाहते है उस ऐप पर टैप करें और ‘ऑफलोड ऐप’ पर क्लिक करें
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.