Adobe Premiere Pro AI: Adobe कंपनी का विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर Adobe Premiere Pro को जल्द ही artificial intelligence (AI)-powered विडिओ एडिटिंग टूल मिलेगा पर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है की कब तक ये AI टूल सॉफ्टवेयर मे जोड़े जाएंगे। कंपनी ने साँझा किया की वह थर्ड पार्टी ai विडिओ जनरेशन मोडेल यानि की OpenAI Sora के साथ काम कर रहा है टूल्स को अपने सॉफ्टवेयर मे शामिल करने पे। इसी के साथ Adobe ने इस बात की भी पुष्टि की है की वह AI text-to-video फीचर लाने पे काम कर रहा है।
यह भी पढे: अब OnePlus 11 5G को भारत सिर्फ इतने रुपए मे खरीदे, जाने ऑफर के बारे मे
कंपनी ने इस बात की जानकारी Adobe ब्लॉग द्वारा साँझा की है की कंपनी इस साल Premiere Pro के ऊपर क्या काम करेगी। कंपनी के अनुसार इस टूल का नाम Generative Extend रखा गया है इसी के साथ Adobe ने एक ओर नए फीचर Generative B-Roll की भी झलक दिखाई है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.