Honor 90 GT Launch Date in India: Honor कंपनी अपने नए 90GT 50 मेगापिक्सेल वाले फोन को चीन के बाद जल्द ही इंडिया मे लॉन्च करने का प्लान बना रहे है, Honor 90GT को चीन में 21 दिसंबर को शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएग। Honor कंपनी हर साल फोन के नए मॉडेल्स लॉन्च करती रहती है, यह कंपनी फोन के इलाव टैबलेट भी बेचती है। इस लेख मे हम आपको Honor 90GT फोन के बारे संपूरण जानकारी देंगे तो जुड़े रहे।
Honor 90 GT डिजाइन
Honor 90GT के ऑफिसियल पोस्टर जो की कंपनी द्वारा अपलोड किया गया है, उसके मुताबिक सामने की ओर OLED पंच होल डिस्प्ले देख सकते है। अब पीछे की बात करे तो, काले रंग का आईलैंड कैमरा नजर आ रहा है, जिसके अंदर 3 कैमरे एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ GT लोगों भी नजर आ रहा है। लीक के अनुसार इस फोन मे साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Honor 90 GT Launch Date in India
Honor 90GT को चीन के बाद भारत मे भी लॉन्च करने की खबरे आ रही है फिलहाल अभी कंपनी द्वारा इसकी कोई घोसणा नहीं की गई है पर टेक्नॉलजी जगत मे खबर चल रही ह की कंपनी इसे 29 दिसंबर को भारत मे लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढे: OnePlus 12, OnePlus 12R ग्लोबल लॉन्च तारीख की घोषणा हो गई है!
Honor 90 GT Display
Honor 90GT मे आपको 6.69 इंच की बड़ी AMOLED दी गई है जिससे आप मूवीज ओर गेम्स मे काफी आनंद उठा सकते है, इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 और पिक्सल डेंसिटी (393 PPI) का है। ओर यह फोन 144hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो आपके इक्स्पीरीअन्स को अलग ही जगह ले जाता है और इसमे पंच-होल डिस्प्ले दी गई है।
Honor 90 GT Camera
कंपनी द्वारा 90 GT को अछि कैमरा क्वालिटी दी गई है। इस फोन मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, मैन कैमरा 50 MP के साथ आता है, 8 MP का अल्ट्र वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का depth camera दिया गया है। विडिओ की बात करे तो इसमे आप 4k @30fps पर रेकॉर्डिग कर सकते है, आगे की ओर सेल्फ़ी के लिए 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
Honor 90 GT प्रोसेसर
Honor 90GT मे Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 2 पावरफुल प्रोसेसर यूज किया गया है। यह 3.2 GHz, Octa Core प्रोसेसर ओर 12 GB RAM के साथ आएगा।
Honor 90 GT Battery & Charger
Honor 90GT फोन मे 5000 mAh के साथ 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ USB Type-C का भी सपोर्ट दिया गया है, इस फोन मे Li-Polymer टाइप की बैटरी आएगी जिसे हम बाहर नहीं निकाल सकते।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो हमें Google News, Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो करें। हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे.